जिँदगी का Ringtone

गरीब दूर तक चलता है..खाना खाने के लिए

अमीर माईलों चलता है..खाना पचाने के लिए
किसी के पास खाने के लिए..एक वक्त की रोटी नहीं है
किसी के पास खाने के लिए..वक्त नहीं है ।
कोई लाचार है..इसलिए बीमार है....।
कोई बीमार है..इसलिए लाचार है....।
कोई अपनों के लिए..रोटी छोड़ देता है..।
कोई रोटी के लिए..अपनों को छोड़ देते है..।
ये दुनिया भी कितनी निराळी है। 
कभी वक्त मिले तो सोचना....
कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... 
आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... 
आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
पहले लड़ना मनाना रोज का काम था..
आज एक बार लड़ते है तो रिश्ते खो जाते है।
सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, 
जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
रोज सिर्फ इतना करो 
गम को   Delete, खुशी को  Save
रिश्तोँ को Recharge, दोस्ती को Download
दुश्मनी को Erase, सच को Broadcast
झूठ को Switch Off, टेँशन को Not   Reachable
प्यार को Incoming, नफरत को Outgoing
हँसी को Inbox, आंसुओँ को Outbox
गुस्से को Hold, मुस्कान को Send
हेल्प को OK, दिल को करो Vibrate
फिर देखो जिँदगी का RINGTONE  कितना प्यारा बजता है!


Author: Anonymous

ମନ୍ତବ୍ୟଗୁଡିକ

Popular posts from this blog

ODIA TYPING EASY in WINDOWS7

ବ୍ରହ୍ମପୁରରେ ହେବ ଆଇଜର

TOP 20 WEBSITES of ODISHA