नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी शुरू
आज (3 जुलाई 2015) से नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (NMNP) शुरू कर रही हैं बीएसएनएल, एमटीएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां । पाकिस्तान 2007 में ही NMNP लागू कर चुका है। हमारे देश में नेशनल पोर्टेबिलिटी पाकिस्तान के 8 साल बाद लागू हो रही है। वहीं, कनाडा के आंकड़े भी दिलचस्प हैं। वहां 10 मिनट में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी हो जाती है। हमारा ये NMNP का फायदा लेने के लिए एक छोटी प्रोसेस पूरा करना होगा। आइए जानते हैं ये प्रक्रिया और इसे पूरा करने का तरिकाः- कैसे है NMNP? मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें PORT। फिर स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर भेज दें। थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर एक 8 नंबरों का यूनिक कोड आएगा। यूनिक कोड को पोर्टेबिलिटी के तय फॉर्मेट और कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर जमा कराना होगा। फॉर्म जमा कराने के बाद आपके अकाउंट से 19 रुपए काट लिए जाएंगे। इसके बाद पुराना बिल (यदि बाकी है) पे करना होगा।...